Basti News: माघ मेले के लिए 13 से चलेगी मनवर संगम एक्सप्रेस
माघ मेले के लिए 13 से चलेगी मनवर संगम एक्सप्रेस- श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने लिया फैसला संवाद न्यूज एजेंसीबस्ती। प्रयागराज में माघ मेले को देखते हुए यात्रियों व श्रद्धालुओं को सहूलियत देने के लिए रेलवे बोर्ड ने मनवर संगम एक्सप्रेस को चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन रेल मंत्रालय के आदेश पर 13 जनवरी से बस्ती से प्रयागराज तक चलेगी। रेलवे बोर्ड के आदेश से पिछले दो दिसंबर से पहली मार्च तक के लिए मनवर संगम एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया था। प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की समस्याओं को लेकर अमर उजाला में नौ जनवरी को खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर का संज्ञान लेने के बाद रेलवे बोर्ड ने मनवर संगम एक्सप्रेस को दोबारा चलाए जाने का निर्णय लिया है। बस्ती रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए मनवर संगम एक्सप्रेस के अलावा कोई अन्य ट्रेन की सुविधा नहीं है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने मनवर संगम एक्सप्रेस को 13 जनवरी से चलाए जाने का निर्णय लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 23:49 IST
Basti News: माघ मेले के लिए 13 से चलेगी मनवर संगम एक्सप्रेस #Train #Basti #SubahSamachar