China Landslides: दक्षिण-पश्चिमी चीन में भूस्खलन से भारी तबाही; लोगों की मौत, 17 लोग अब भी लापता
चीन के दक्षिण-पश्चिमी गुइझोउ प्रांत के एक ग्रामीण इलाके में भूस्खलन में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है। मलबे में 17 अन्य अभी भी लापता हैं। सरकारी मीडिया ने बताया कि गुरुवार को चांगशी टाउनशिप में दो शव मिले, जबकि पास के किंगयांग गांव में दो अन्य शव मिले। यहां भूस्खलन में आठ घरों के 19 लोग दब गए थे। एक स्थानीय समाचार पत्र ने बताया कि भूस्खलन के बाद गुओवा टाउनशिप के अधिकांश हिस्से में बिजली गुल हो गई। किंगयांग भी यही स्थित है। एक निवासी ने सरकारी मीडिया को बताया कि पूरी रात बारिश हुई। इलाके के ड्रोन वीडियो में पहाड़ी इलाके की हरी ढलान को चीरती हुई भूरी मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा दिखाई दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 08:37 IST
China Landslides: दक्षिण-पश्चिमी चीन में भूस्खलन से भारी तबाही; लोगों की मौत, 17 लोग अब भी लापता #World #International #ChinaLandslides #SubahSamachar