Chamba News: होली बाजार के पास कई मकान गिरने के कगार पर, सलून गांव में एक ही घर बचा
होली (चंबा)। चंबा जिले के होली बाजार के पास रावी नदी में बाढ़ आने से कई मकान गिरने के कगार पर हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है। बुधवार को साहं पंचायत के सलून गांव में इस आपदा का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिला है, जहां नौ मकान बह गए हैं। अब वहां केवल एक मकान बचा है, जो रावी नदी से थोड़ी दूर स्थित है। गांव के निवासियों को अपनी जान-माल की चिंता सता रही है। वहीं, होली की कुठेड़ पंचायत के बटोला गांव में भी भारी नुकसान हुआ है। यहां लगभग 70 श्रद्धालु फंसे हुए हैं, जो मणिमहेश यात्रा पर आए थे। इन्होंने होली हेलीपैड से उड़ान भरनी थी, लेकिन यात्रा बंद होने के बाद वे यहां फंस गए। श्रद्धालुओं को फिलहाल आंबडेकर भवन में ठहराया है। ये श्रद्धालु दिल्ली और मंडी के सरकाघाट के हैं। उधर, तहसीलदार अजय कुमार ने बताया कि प्रभावित लोगों को राहत सामग्री के तौर पर तिरपाल और आर्थिक सहायता के रूप में 10-10 हजार रुपये वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हालात गंभीर हैं लेकिन प्रशासन राहत कार्यों में लगा हुआ है। प्रभावितों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाने के लिए टीमें सक्रिय हैं। उधर, कलाह ट्रैक और जेल खड्ड मार्ग से श्रद्धालु वापस घर लौट रहे हैं।होली से खड़ामुख तक सड़क छोटे वाहनों के लिए बहाल होने से ग्रामीणों को मिली राहतरावी नदी की बाढ़ से न्याग्रां-होली-चंबा मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिससे आवाजाही में भारी बाधा आ रही है। हालांकि, लोक निर्माण विभाग ने होली से खड़ामुख तक का रास्ता छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है, जिससे कुछ राहत मिली है।कैश नहीं मिल रहा, कंपनी ने दी सेटेलाइट वाई-फाई की सुविधास्थानीय लोगों को बैंकिंग सुविधाओं की भी परेशानी हो रही है। कैश की कमी से लोग उधार पर ही निर्भर हैं। मोबाइल नेटवर्क भी इस क्षेत्र में ठीक से काम नहीं कर रहा है, जिससे संचार बाधित हो रहा है। हालांकि वीरवार को होली-बजोली पावर प्रोजेक्ट की जेएमआर कंपनी ने लोगों को सेटेलाइट वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट सुविधा देकर राहत दी।हेली टैक्सी कंपनियों ने समेटा सामानहोली हेलीपैड पर सेवाएं देने वाली हेली टैक्सी कंपनियां अपना सामान समेट कर जा चुकी हैं। इससे श्रद्धालुओं के लिए एयरलिफ्ट सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। कई श्रद्धालु इससे काफी परेशान हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 20:56 IST
Chamba News: होली बाजार के पास कई मकान गिरने के कगार पर, सलून गांव में एक ही घर बचा #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar