Bareilly News: तीस-तीस लाख में बेचीं कई दुकानें, कुछ से मोटा किराया वसूलता था आरिफ

बरेली। जगतपुर में तीन साल पहले आरिफ ने अवैध दो मंजिला मार्केट बनवाकर कई दुकानों को 30-30 लाख रुपये में बेचा। जो नहीं बिकीं, उनको किराये पर उठा दिया। उनसे भी वह आठ-नौ हजार रुपये प्रतिमाह किराया वसूलता था। सीलिंग के बाद कई दुकानदारों ने बताया कि उन्हें सामान निकालने तक का मौका नहीं दिया गया। जबकि, उन्होंने दुकान आरिफ से खरीदी थी। कुछ ने कहा कि आरिफ को किराया देते हैं। मोहम्मद आरिफ के पीलीभीत रोड स्थित व्यापारिक भवन के भूतल पर जाहिद हुसैन की फर्नीचर की दुकान है। यह भवन सात-आठ साल पहले बनाया गया था। मौके पर कोई मानचित्र या रिकॉर्ड पेश नहीं किया गया। न ही भवन मालिक मोहम्मद आरिफ पेश हुए। सीलिंग के वक्त अब्दुल हन्नान ने कहा- दिवाली का सीजन है, अब काम कैसे करेंगे। मामू जाहिद ने दुकान किराये पर ली थी। पहले पता होता तो वह सामान निकाल लेते। जगतपुर स्थित मार्केट की दुकान नंबर 10 पर काबिज राहिल खान ने कहा कि हमें सीलिंग के बारे में पहले कुछ नहीं बताया गया। 10 मिनट का समय देकर जरूरी सामान उठाने के लिए कहा गया। उन्होंने नौ हजार रुपये महीने किराये पर दुकान ली थी। एक अन्य दुकानदार ने बताया कि उन्होंने 30 लाख में दुकान खरीदी है। ऐसा पता होता तो नहीं खरीदते। यह मार्केट करीब तीन साल पहले बनी थी, जिसे अब बीडीए ने अवैध करार दिया है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 02:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: तीस-तीस लाख में बेचीं कई दुकानें, कुछ से मोटा किराया वसूलता था आरिफ #ManyShopsWereSoldForRs30LakhEach #AndArifChargedHeftyRentFromSome. #SubahSamachar