बाहुबल का बोलबाला: बिहार चुनाव में कई बाहुबली और उनके रिश्तेदार हैं मैदान में, पक्ष-विपक्ष किसी को नहीं परहेज
बिहार में चुनाव में पहले चरण का प्रचार मंगलवार को थम गया। गुरुवार को राज्य की 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण का प्रचार अपने चरम पर है। बिहार में हर चुनाव की तरह इस विधानसभा चुनाव में भी बाहुबली उम्मीदवारों की चर्चा है। सत्ता पक्ष जहां शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को टिकट देने पर राजद को घेर रहा है। वहीं, मोकामा में जदयू उम्मीदवार और बाहुबली अनंत सिंह भी चर्चा में हैं। अनंत को तो चुनाव प्रचार के बीच में गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके ऊपर हत्या का आरोप है। इन दोनों के अलावा भी कई बहुबली या बहुबली परिवार के लोग चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन बाहुबलियों से किसी दल ने कोई परहेज नहीं किया है। आइये इन सबके बारे में जानते हैं.
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 20:07 IST
बाहुबल का बोलबाला: बिहार चुनाव में कई बाहुबली और उनके रिश्तेदार हैं मैदान में, पक्ष-विपक्ष किसी को नहीं परहेज #IndiaNews #Election #National #BiharAssemblyElection2025 #Bahubali #Bihar #BiharKeBahubali #BahubaliBiharKe #BiharElections #AnantSingh #SubahSamachar
