नए नाम से दोबारा रिलीज करेंगे , मराठी फिल्म मनाचे श्लोक को लेकर हुए विवाद के बाद निर्देशक ने तोड़ी चुप्पी

फिल्म मनाचे श्लोक को एक्ट्रेस, डायरेक्टर मृण्मयी देशपांडे ने बनाया है। उनकी फिल्म रिलीज होते हुए विवाद का हिस्सा बन गई। पीटीआई की खबर के अनुसार पुणे के छत्रपति संभाजीनगर और महाराष्ट्र के अन्य स्थानों पर कुछ लोगों द्वारा फिल्म मनाचे श्लोक की थिएटर स्क्रीनिंग में खलल डालने की कोशिश की गई। इस बात से डायरेक्टर मृण्मयी काफी निराश हैं। संत-कवि रामदास स्वामी केअपमान से जुड़ा मामला सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हैं। जिनमें एक संस्था से जुड़े लोग फिल्म मनाचे श्लोक की थिएटर स्क्रीनिंग को रोकते दिखे। इन लोगों का आरोप है कि यह फिल्म संत-कवि समर्थ रामदास स्वामी के प्रसिद्ध पद्य संग्रह के नाम पर बनी है। इनका मानना है कि फिल्म का शीर्षक संत का अपमान करता है। डायरेक्टर ने दी री-रिलीज की जानकारी डायरेक्टर मृण्मयी देशपांडे ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को बताया कि उनकी फिल्म नए नाम के साथ जल्द ही रिलीज हाेगी। फिल्म को 16 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। डायरेक्टर की पोस्ट पर यूजर्स ने भी रिएक्शन दिए, उनके कदम को सही बताया है। View this post on Instagram A post shared by Mrunmayee Deshpande - Rao (@mrunmayeedeshpande) ये खबर भी पढ़ें:वीकएंड पर 'कांतारा चैप्टर 1' की कमाई में फिर आई तेजी, 'सनी संस्कारी' समेत जानें बाकी फिल्मों का कलेक्शन दो दिन पहले ही रिलीज हुई थी फिल्म मराठी फिल्म मनाचे श्लोक 10 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। लेकिन विवाद के कारण शनिवार को पुणे के कई सिनेमाघरों में इसकी रिलीज को रोक दिया गया। कुछ संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कुछ लोग थिएटर के बाहर फिल्म का पोस्टर फाड़ते हुए भी दिखे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 13:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नए नाम से दोबारा रिलीज करेंगे , मराठी फिल्म मनाचे श्लोक को लेकर हुए विवाद के बाद निर्देशक ने तोड़ी चुप्पी #Entertainment #National #MarathiFilmManacheShloka #DirectorOfFilmManacheShloka #MarathiFilmManacheShlokControversy #MarathiCinema #SubahSamachar