Dehradun: मैराथन...20 अप्रैल को दौड़ लगा दूनवासी देंगे पर्यावरण संरक्षण का संदेश, ऐसे करें पंजीकरण
अमर उजाला और सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी की ओर से 20 अप्रैल को मैराथन (ग्रीनाथॉन एक कदम पर्यावरण के नाम) का आयोजन किया जा रहा है। इसमें दूनवासी दौड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। मैराथन का आयोजन सुबह पांच बजे से शुरू होकर सुबह नौ बजे तक किया जाएगा। यह मैराथन पांच किमी की होगी। अगर आप भी इसमें शामिल होना चाहते हैं तो दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर फार्म भर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। मैराथन के लिए पंजीकरण कराने वाले प्रथम 700 प्रतिभागियों को कार्यक्रम वाले दिन टी-शर्ट प्रदान की जाएगी। टी-शर्ट का वितरण सुबह पांच बजे से किया जाएगा। वहीं, सुबह सात बजे मैराथन शुरू होगी। इसमें आयु वर्ग के हिसाब से विजेताओं को नकद पुरस्कार, मेडल, सर्टिफिकेट, ट्रॉफी और आकर्षक उपहारों से नवाजा जाएगा। फिटनेस से जुड़ी गतिविधियां होंगी सभी प्रतिभागियों के लिए मेडल, सर्टिफिकेट और जलपान की सुविधा रहेगी। कार्यक्रम में फिटनेस से जुड़ी गतिविधियां जैसे जुम्बा डांस, पुश-अप्स आदि का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सएप नंबर 7617402224, 8077568285 पर संपर्क कर सकते हैं। मैराथन के लिए पंजीकरण क्यूआर कोड के जरिए ही मान्य होगा। कार्यक्रम स्थल आगामी दिनों में प्रकाशित कर दिया जाएगा। ये भी पढ़ेंहैवान पति:पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाली नुकीली चीज, बर्बरता की हदें पाररात में बेटी जागी तो निकल गई चीख ये हैं मैराथन के सहयोगी मैराथन में सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी मुख्य सहयोगी, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण विशेष सहयोगी, उत्तराखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सहयोगी, एनबीटी ऑर्गेनाइज सहयोगी, शेप्स स्पोर्ट्स एंड एक्टिविटी सेंटर फिटनेस पार्टनर और ग्रीनिक ऑर्गेनिक फार्म एवं नर्सरी सह सहयोगी की भूमिका निभाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 14:26 IST
Dehradun: मैराथन...20 अप्रैल को दौड़ लगा दूनवासी देंगे पर्यावरण संरक्षण का संदेश, ऐसे करें पंजीकरण #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Marathon #AmarUjala #Greenathon #SubahSamachar