Margashirsha Purnima 2025: साल की अंतिम पूर्णिमा पर करें ये उपाय, घर में नहीं होगी धन की कमी

Margashirsha Purnima 2025 Upay: हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा अत्यंत शुभ मानी जाती है। यह चंद्र वर्ष की अंतिम पूर्णिमा होने के कारण विशेष ऊर्जा और शुभता से भरपूर होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की उपासना करने से परिवार में सौभाग्य बढ़ता है, आर्थिक स्थिरता प्राप्त होती है और जीवन से नकारात्मकता दूर होती है। शास्त्रों में इस तिथि के महत्व के साथ-साथ कई ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें अपनाकर व्यक्ति अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति कर सकता है। आइए जानते हैं ऐसे ही पांच प्रमुख उपाय जो मार्गशीर्ष पूर्णिमा को अत्यंत फलदायी बनाते हैं। Pradosh Vrat:दिसंबर में कब रखा जाएगा प्रदोष व्रत, जानें तिथियां और पूजा का समय ब्रह्म मुहूर्त में स्नान और सूर्य अर्घ्य मार्गशीर्ष पूर्णिमा की शुरुआत पवित्र स्नान से करनी चाहिए। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर जल से स्नान करना शरीर और मन दोनों को शुद्ध करता है। स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है। यह साधना व्यक्ति के कर्मों में गति लाती है और शुभ परिणाम देती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 08:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Margashirsha Purnima 2025: साल की अंतिम पूर्णिमा पर करें ये उपाय, घर में नहीं होगी धन की कमी #Festivals #National #MargashirshaPurnima2025 #MokshadayiniPurnima #UpayForWealth #SubahSamachar