Diwali 2025: फूलों की कीमतों ने उड़ाए होश...गेंदा पर महंगाई की मार, 300 रुपये किलो तक पहुंचे दाम
दिवाली पर गेंदा फूल के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। फुटकर में 200 से 300 रुपये तक बिक रहा है। वहीं ताजगंज और बालूगंज मंडी में एक किलो की कीमत 120 रुपये रही। बाजार में पीले और नारंगी रंग के गेंदे के फूल आ रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि पिछले वर्ष दिवाली पर फूलों की अच्छी बिक्री हुई थी, इस बार दाम बढ़ने से ग्राहक कम आ रहे हैं। ताजगंज और बालूगंज में गेंदा के फूल की मंडी लगती है। इस बार फूल की आवक कम है। इस कारण दाम भी बढ़ गए हैं। दोनों मंडियों में विक्रेताओं की भीड़ रही। तोरा गांव के किसान महावीर सिंह फूलों की खेती करते हैं। उन्होंने बताया कि अक्तूबर में गेंदा कम आता है। इस कारण आवक कम रहती है। नवंबर में पैदावार ज्यादा होती है। इस बार दिवाली पर कम फूल होने की वजह से दाम भी बढ़ गए हैं। बालूगंज स्थित फूल मंडी के व्यापारी सुभाष कुशवाह ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार विक्रेता कम फूल खरीद रहे हैं। कम फूल ही लाएंगे बोदला बाजार से हमेशा पूजा व घर की सजावट के लिए लगभग 30 किलो गेंदे के फूलों की माला खरीदते हैं। इस बार फूलों के दाम अधिक हैं। कम फूल ही लेकर आएंगे। - अक्षय यादव, सेक्टर 1, आवास विकास कीमत दोगुनी हो गई फूलों की खरीदारी करने आई थी लेकिन कीमत दोगुनी हो गई है। इस बार सिर्फ पूजा सामग्री के लिए आधा किलो ही फूल खरीद रही हूं। - पूजा शर्मा, नगला अजीता ये हैं दाम गेंदा - 200 से 300 रुपये प्रति किलो गुलाब - 700 रुपये प्रति किलो कमल - 50 से 70 रुपये प्रति पीस चमेली - 1250 रुपये प्रति किलो (थोक बाजार)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 13:53 IST
Diwali 2025: फूलों की कीमतों ने उड़ाए होश...गेंदा पर महंगाई की मार, 300 रुपये किलो तक पहुंचे दाम #CityStates #Agra #Diwali2025 #MarigoldPrice #RoseFlowerPrice #SubahSamachar