Hamirpur (Himachal) News: चैत्र नवरात्र को लेकर सजे बाजार
हमीरपुर। 30 मार्च से शुरू हो रहे मां भगवती के चैत्र नवरात्र के लिए बाजारों में हलचल दिखना शुरू हो गई है। दुकानदारों ने नवरात्रों के लिए चुनरियों से लेकर श्रृंगार में प्रयोग होने वाली वस्तुओं कलश, जौ आदि से दुकानों को सजा दिया है। बीते शरद नवरात्रों की अपेक्षा इस बार पूजा, श्रृंगार की सामग्री से लेकर खाद्य सामग्री तक के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है। नवरात्र के दिनों में की जाने वाली पूजा-अर्चना के दौरान इस्तेमाल होने वाली पूजन सामग्री घी, हवन, तिल का तेल, नारियल और खाने के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाली व्रत सामग्री के दाम बढ़ गए हैं। इसके अतिरिक्त सजावटी से लेकर माता के श्रृंगार में प्रयोग होने वाली चुनरी, सजावटी फूल मालाओं के दामों में भी 20 से 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पूजा में प्रयोग होने वाली जो चीजें पहले 100 रुपये की मिलती थीं, वह अब 120 से लेकर 150 तक पहुंच गई हैं। ग्राहकों सुमन, कुसुम, प्रतीक्षा, रोशनी, अमरदेव, आदि ने कहा कि इस वर्ष एकाएक सामान के दाम बढ़े गए हैं। जिससे उन्हें खरीदारी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दुकानदारों मुन्ना वर्मा, शेखर, अश्वनी शर्मा, आशीष, अनमोल, शाविन चंदेल आदि ने कहा कि फैक्ट्रियों से ही हवन, नारियल, घी, तिल का तेल, सिंघाड़े का आटा और अन्य सामान महंगा मिल रहा है। इस बार सामान के दाम बढ़े हैं। नवरात्र में प्रयोग होने वाली चुनरी, सजावटी लाइटों, मालाओं, कलश, आसन सहित अन्य सामान के दामों में बढ़ोतरी हुई है। श्रृंगार का सामानसामग्री इसवर्ष बीते वर्षचुनरी50 रुपये 20 रुपयेकलश120 रुपये80 रुपयेआसन50 रुपये20 रुपये फूल मालाएं 100 रुपये 70 रुपयेचूड़ियां 50 रुपये 20 रुपये -------------------------------सामग्री इस वर्ष का दाम पिछले वर्ष का दाम प्रति किलो प्रति किलोहवन 80-100 रुपये 70 रुपयेकच्चा नारियल 30-35 रुपये पर पीस 18-21सूखा नारियल 150 रुपये किलो 90 रुपयेतिल का तेल 160 रुपये एक लीटर की बोतल 120घी 450 रुपये किलो 400 रुपयेसाबूदाना 100-120 रुपये किलो 80 रुपयेस्वांक के चावल 140 रुपये किलो 100 रुपयेसिंघाड़े का आटा 180 रुपये किलो 120 रुपये
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 28, 2025, 19:37 IST
Hamirpur (Himachal) News: चैत्र नवरात्र को लेकर सजे बाजार #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar