Bareilly News: विघ्नहर्ता के स्वागत में सजा बाजार, जुटे खरीदार

पांच से दस फिट ऊंची मूर्तियों की सबसे ज्यादा मांग, स्थानीय स्तर पर ही हो रहीं तैयार बरेली। विघ्नहर्ता के स्वागत में शहर के बाजार सज गए हैं। शहर में जगह-जगह गणपति बप्पा की प्रतिमाएं बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। मंगलवार को पूरे दिन लोग गणेश चतुर्थी के लिए खरीदारी करते नजर आए। शहर में कुदेशिया फाटक, पीलीभीत रोड, कर्मचारी नगर, राजेंद्रनगर समेत अन्य जगहों पर मूर्तियां सजी हुई हैं। कुदेशिया फाटक के पास मूर्तियां बेच रहे मूर्तिकार अवधेश कुमार ने बताया कि वह पिछले 30 वर्षों से मूर्ति बनाने का काम कर रहे है।इस बार लालबाग, दगरू, महाराजा, मोर, नंदी संग गणेश समेत अन्य मूर्तियां बनाई हैं। इन मूर्तियों की कीमत तीन हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक है। बताया कि बरेली में अब बड़े स्तर पर मूर्ति बनाने का काम होने लगा है। राजस्थान के कारीगर ओमेश कुमार ने बताया कि वह लंबे समय से शहर में रहकर मूर्ति बनाने का काम कर रहे हैं। बरेली से अब बदायूं, पीलीभीत, शहजहांपुर, खटीमा, लखीमपुर, रामपुर, उधम सिंह नगर समेत अन्य जगहों के लिए मूर्तियां भेजी जा रही हैं। इस बार पांच से दस फुट की मूर्तियां की मांग सबसे ज्यादा है। वहीं, घरों में स्थापित होने वाले गणपति के लिए लोग सजावट के सामान झालर, झंडे, फूल आदि की खरीदारी भी कर रहे हैं। संवाद---पर्यावरण का रखते हैं विशेष ख्यालकारीगरों ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वे भगवान गणेश की ज्यादातर प्रतिमाओं को मिट्टी से बना रहे हैं। इनमें बांस की लकड़ी और घास-फूस का भी उपयोग किया जाता है। आसपास के जिलों के कारीगर भी इन दिनों यहीं रहकर मूर्ति बनाने का काम करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 03:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: विघ्नहर्ता के स्वागत में सजा बाजार, जुटे खरीदार #MarketDecoratedToWelcomeVigilante #BuyersGathered #SubahSamachar