Share Market: बिहार चुनाव के नतीजों के बीच आखिरी 30 मिनट में बदला बाजार का मूड, विशेषज्ञों ने क्या कहा जानिए
बिहार चुनाव के नतीजों के बीच भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 84.11 अंक या 0.10 प्रतिशत उछलकर 84,562.78 अंक पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 30.90 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,910.05 पर बंद हुआ। बिहार चुनाव के नतीजों ने बाजार धारणा को बल दिया जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर बताते हैं बैंकिंग और एफएमसीज शेयरों के समर्थन से बाजार हरे निशान में बंद हुआ। साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत ने भी बाजार की धारणा को बल दिया। दूसरी तिमाही के नतीजों में सकारात्मक बदलाव और मुद्रास्फीति में नरमी वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही के लिए आय के अनुमान को और बेहतर बना रही है। निवेशक मौजूदा स्तरों से आगे निर्णायक कदम उठाने के लिए अतिरिक्त उत्प्रेरकों की तलाश में हैं। आगामी भारतीय रिजर्व बैंक की नीति बैठक और अमेरिकी व्यापार समझौते से जुड़े किसी भी संकेत से बाजार की धारणा में तेजी बनी रहने की उम्मीद है। ये भी पढ़ें:CPI:खाद्य कीमतों में गिरावट और मजबूत अर्थव्यवस्था से राहत, आरबीआई से ब्याज दर कटौती की उम्मीद बढ़ी अब नजर आरबीआई और फेड की मौद्रिक नीति पर जियोजित फाइनेशियल सर्विसेज के मुख्य निवेशक रणनीतिकार वीके विजय कुमार ने कहा कि बाजार सुबह से बिहार चुनाव के नतीजों पर केंद्रित था। देखा जाए तो बिहार में एनडीए की संभावित जीत का अनुमान लगा लिया गया था और अब बाजार अगले महीने होने वाली आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक और फेडरल रिजर्व की एफओएमसी बैठक के संकेतों की प्रतिक्षा कर रहे हैं। निफ्टी ने लगातार पांचवे सत्र में बढ़त का सिलसिला जारी रखा एचडीएफसी सिक्योरिटी के डिप्टी वाइस प्रसिडेंट नंदीश शाह कहते हैं कि निफ्टी ने लगातार पांचवे सत्र में अपनी बढ़त का सिलसिला जारी रखा और कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण शुरुआती 112 अंकों की गिरावट के बाद प्रभावशाली रूप से वापसी करते हुए 30 अंक बढ़कर 25,910 पर बंद हुआ। दो सप्ताह की गिरावट के बाद, निफ्टी ने 1.64 प्रतिशत की मजबूत साप्ताहिक बढ़त के साथ अपनी ऊपर की ओर वापसी की है और एनएसई नकद बाजार का कारोबार पिछले सत्र की तुलना में दो प्रतिशत बढ़ा। भारतीय शेयर बाजारों के लिए स्थिति अनुकूल बनी हुई है मोतीलाल ओसवाल फाइनेशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख धन प्रबंधन सिद्धार्थ खेमका कहते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को भारी बहुमत मिलने के बाद, निफ्टी50 ने आखिरी 30 मिनट में दिन के निचले स्तर से 150 अंक से ज्यादा की बढ़त हासिल की। इसके अलावा खुदरा मुद्रास्फीति में कमी और कॉर्पोरेट आय सत्र के सकारात्मक समापन के साथ, भारतीय शेयर बाजारों के लिए स्थिति अनुकूल बनी हुई है। हमें उम्मीद है कि बाजार मजबूत बने रहेंगे, और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की संभावित घोषणा से बाजार में और तेजी की संभावना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 14:56 IST
Share Market: बिहार चुनाव के नतीजों के बीच आखिरी 30 मिनट में बदला बाजार का मूड, विशेषज्ञों ने क्या कहा जानिए #BusinessDiary #National #ShareMarket #Bse #Nse #BiharElectionResult #ReserveBankOfIndia #UsFederalReserve #MonetaryPolicyCommittee #SubahSamachar
