Pratapgarh : चमका बाजार...धनतेरस पर करोड़ों की हुई धनवर्षा, देररात तक रही लोगों की भीड़

धनतेरस पर्व के अवसर पर शनिवार को बाजार चमक उठा। ग्राहकों से बाजार गुलजार रहे। त्योहार पर जमकर खरीदारी हुई। किसी ने कार-बाइक ली तो किसी एसी-टीवी। बर्तन, सराफा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्राॅनिक बाजार समेत अन्य बाजारों में देररात तक भीड़ उमड़ी। सराफा बाजार भी त्योहार पर जगमगा उठा। सोने-चांदी के सिक्के, मूर्तियां, गहने के साथ अन्य आभूषणों की भी खूब बिक्री हुई। शनिवार को धनतेरस होने के कारण अधिकांश ग्राहकों ने अपनी वस्तुएं खरीदने के बाद दुकानदार से रविवार को उसे घर ले जाने की बात कही। बीते साल की तुलना में बाजार में इस बार औसतन 40 फीसदी अधिक धनवर्षा हुई। जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष मंजीत सिंह छाबड़ा के मुताबिक देररात तक शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक के बाजारों में तकरीबन 3.71 अरब से अधिक के कारोबार होने का अनुमान है। जीएसटी दरों में कमी हाेने के कारण इलेक्ट्रॉनिक व ऑटोमोबाइल बाजार में जमकर खरीदारी हुई। बीते साल की तुलना में इस बार 40 फीसदी तक कारोबार में इजाफा होने की उम्मीद है। त्योहार के लिए बाजार में रौनक रही। रविवार को भी बाजार में भीड़ रहेगी। धनतेरस के चलते शनिवार को सामान्य दिनों की तुलना में बाजार जल्दी खुले और बाजारों में लोगों का जुटना भी शुरू हो गया था। बर्तन, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक बाजार में जबरदस्त भीड़ रही। सदर बाजार, बाबागंज, पंजाबी मार्केट, श्रीराम तिराहा, चौक, आंबेडकर चौराहा, मीराभवन, भंगवाचुंगी, चिलबिला, महुली समेत जनपद के तहसीलों की बाजारों में पैर रखने की जगह तक नहीं दिखी। हाईवे पर वाहन रेंगते रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 18:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pratapgarh : चमका बाजार...धनतेरस पर करोड़ों की हुई धनवर्षा, देररात तक रही लोगों की भीड़ #CityStates #Pratapgarh #DhanTerasIn2025 #Diwali2025 #DipawaliNews #SubahSamachar