Mahoba News: मारपीट के मामले में दोनों पक्षों से सात लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

महोबा। कोतवाली क्षेत्र के काली पहाड़ी गांव में मारपीट के मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।कालीपहाड़ी निवासी अरविंद की पत्नी शैलेष ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि छह जनवरी की शाम चार लोग उसके घर में घुस आए और लाठी-डंडें व कुल्हाड़ी से हमला कर परिजनों को घायल कर दिया। मारपीट में जेठ सीताराम का हाथ टूट गया। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने जगभान, सुरेंद्र, शिवम और आकाश के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट व धमकी की रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं दूसरे पक्षे के सुरेंद्र ने मां से गाली-गलौज करने का उलहना देने पर अरविंद, सीताराम और रामअवतार लाठी-डंडें से मारपीट करने का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह का कहना है दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की गई है।दंपती समेत तीन को पीटा, रिपोर्ट दर्जमहोबा। थाना खरेला के चंदौली गांव निवासी सचिन अनुुरागी शाम करीब चार बजे अपनी मां पानादेवी के साथ लकड़ी लेकर दूसरे घर जा रहा था। तभी दबंगों ने मां पर फरसा से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पर उसे और पिता बाबूलाल को भी मारा पीटा। बाद में आरोपी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए चले गए। पीड़ित की तहरीर पर थाना खरेला पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र के खिलाफ मारपीट व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 23:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahoba News: मारपीट के मामले में दोनों पक्षों से सात लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा #Crime #FIR #Mahoba #MahobaNews #SubahSamachar