UP: शादी की तारीख होनी थी तय, तभी दूल्हा पक्ष ने रख दी ऐसी शर्त...टूट गया रिश्ता; केस हुआ दर्ज

आगरा के थाना रकाबगंज क्षेत्र में बिना दहेज के दो परिवारों ने रिश्ता तय किया। शादी से पहले की कई सामाजिक रस्में पूरी की गईं। बाद में लड़के पक्ष ने पांच लाख रुपये दहेज की मांग की। पूरी न करने पर शादी करने से मना कर दिया। पीड़ित युवती ने केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके परिजन ने रकाबगंज के महरूमपाड़ा निवासी निशांत सोनी से शादी तय की थी। उस समय आरोपी के परिजन ने बिना दहेज के रिश्ता तय किया था। उसके बाद दोनों के परिवार ने शादी से पहले होने वाली सारी सामाजिक रस्में पूरी कीं। शादी की तारीख निश्चित होनी थी। पीड़िता का आरोप है कि निशांत के परिजन शादी होने से पहले दहेज की मांग करने लगे। उन्होंने पांच लाख रुपये दहेज देने का दबाव बनाया। मांग पूरी न होने पर शादी करने से इंकार कर दिया। इससे पीड़िता की समाज में बदनामी हुई है। थाना प्रभारी रकाबगंज ने बताया कि कि केस दर्ज कर लिया है। कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 05:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: शादी की तारीख होनी थी तय, तभी दूल्हा पक्ष ने रख दी ऐसी शर्त...टूट गया रिश्ता; केस हुआ दर्ज #CityStates #Agra #UttarPradesh #DowryDemandCase #MarriageCancelled #RakabganjPolice #5LakhDowry #GirlFilesComplaint #AgraNews #दहेजमांगमामला #रिश्ताटूटा #रकाबगंजथाना #5लाखदहेज #SubahSamachar