Agra: ब्लैकमेल करके की शादी, दो साल बाद इसलिए घर से निकाल दी विवाहिता...आपबीती सुनाते रो पड़ी वो

आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र की युवती ने पुलिस पर कोई भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि ब्लैकमेल करके एक युवक ने शादी करने के बाद घर से निकाल दिया है। युवती ने बताया कि दो साल पहले एक युवक मिला था। उससे दोस्ती हो गई। एक दिन बहाने से घर ले गया और कोल्ड ड्रिंक में नशे का पदार्थ मिलाकर पिला दिया। उसके बेहोश हो जाने पर युवक ने अश्लील फोटो बना लिए। होश में आने पर विरोध किया तो फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके बाद धमकाकर शादी कर ली और दहेज की मांग करने लगा। उसके विरोध करने पर घर से निकाल दिया। उसकी तरफ से दो केस दर्ज कराए गए। इस पर काउंसिलिंग में पति घर ले गया। अब फिर से उत्पीड़न करने लगा है। पुलिस कोई भी सुनवाई नहीं कर रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 07:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: ब्लैकमेल करके की शादी, दो साल बाद इसलिए घर से निकाल दी विवाहिता...आपबीती सुनाते रो पड़ी वो #CityStates #Agra #Married #Marriage #Police #CrimeNews #UpCrimeNews #विवाहिता #शादी #पुलिस #क्राइमन्यूज #यूपीक्राइमन्यूज #SubahSamachar