UP: सामूहिक विवाह के लिए शादीशुदा जोड़ों ने भी किया आवेदन, जांच में खुली पोल; अफसरों ने पकड़ा सिर
सीएम सामूहिक विवाह योजना के तहत 466 निर्धन कन्याएं 25 नवंबर को डायट परिसर में शादी के बंधन में बंधेंगी। विवाह के लिए प्राप्त आवेदनों में कई अपात्र पाए गए हैं। कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिसमें शादीशुदा लोग भी सामूहिक विवाह के जरिये सरकारी लाभ पाने की जुगत में लगे हुए थे। जांच के बाद ऐसे आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है। इस बार सरकार ने जोड़ों को दिए जाने उपहार (लाभार्थी को दी जाने वाली धनराशि और सामग्री) के मद में खर्च की सीमा 51 हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दी है। इसमें 60 हजार दुल्हन के खाते में और 25 हजार को उसको दी जाने वाली सामग्री पर खर्च किए जाएंगे। 15 हजार विवाह आयोजन पर खर्च किया जाना है। इसके लिए आय की पात्रता भी दो लाख से बढ़ाकर तीन लाख कर दी गई है। इसको देखते हुए इस बार आवेदन की सीमा लगभग 1200 तक पहुंच गई थी। इसमें कई नाम ऐसे भी थे जिन्होंने एक वर्ष पूर्व आवेदन कर रखा था। जांच के दौरान पता चला कि इस अवधि में आवेदन करने वाले कई जोड़ों ने जहां शादी रचा ली है। वहीं कई ऐसे भी नाम पाए गए हैं जिन्होंने पहले ही शादी रचा ली थी लेकिन आवेदन के जरिए सरकारी लाभ पाने की जुगत बैठाने में लगे हुए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 00:25 IST
UP: सामूहिक विवाह के लिए शादीशुदा जोड़ों ने भी किया आवेदन, जांच में खुली पोल; अफसरों ने पकड़ा सिर #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
