UP: फर्जी दरोगा बनकर की शादी...FIR, प्रमोशन के नाम पर ससुराल से मंगवाए रुपये, ऐसे खुली पोल; जानें मामला

UP Crime News: अहरौला के मड़ना में बुधवार को निजामाबाद थाने की पुलिस अहरौला थाने पर पहुंची, जहां से अहरौला थाने के पुलिस के सहयोग से मड़ना गांव के फर्जी दरोगा बन शादी करने वाले के खिलाफ निजामाबाद पुलिस ने परिजनों को नोटिस दिया है। पीड़ित पत्नी ने निजामाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था। निजामाबाद थाना के मिठ्ठनपुर गांव निवासी काजल यादव की शादी अहरौला थाना के मडना गांव निवासी प्रदीप यादव के साथ 16 फरवरी 2022 में हुई थी। लड़के के परिजनों ने कन्या पक्ष को यह बताया था कि लड़का पुलिस विभाग में पोस्ट है। इसके कारण भारी-भरकम दहेज लिया गया। शादी के बाद विदा होकर काजल पति के घर मड़ना आई। निजामाबाद थाने में काजल की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार काजल पति के घर पहुंची और कुछ सप्ताह बीतने के बाद उसके पति के सूटकेस में उसके नाम से दो पुलिस का आईडी कार्ड, अलग-अलग नाम से कई आधार कार्ड और कुछ अन्य सामान मिला। जिसे देखकर काजल के मन में शंका पैदा होने लगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 20:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: फर्जी दरोगा बनकर की शादी...FIR, प्रमोशन के नाम पर ससुराल से मंगवाए रुपये, ऐसे खुली पोल; जानें मामला #CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhPolice #AzamgarhNews #LatestNews #SubahSamachar