Firozabad News: राजा का ताल में विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ खाकर की खुदकुशी

मायका पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, चार माह पूर्व हुई थी शादी संवाद न्यूज एजेंसीटूंडला। राजा का ताल में एक विवाहिता ने शादी के चार माह बाद भी अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। विवाहिता के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र के गांव राजा का ताल में दिवाकर बस्ती निवासी आरती (20) ने शनिवार शाम पांच बजे करीब विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन उसे उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने उसे उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस बीच ससुरालीजन मौके से भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर विवाहिता के मायका पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। वह दहेज के लिए पति विकास व ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह का कहना है कि आरती की शादी चार माह पूर्व ही हुई थी। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: राजा का ताल में विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ खाकर की खुदकुशी #MarriedWomanCommitsSuicideByConsumingToxicSubstanceInRajaKaTal #SubahSamachar