Etah: शादी के पांच महीने बाद विवाहिता की मौत, पति से हुई कहासुनी...फिर सुबह ऐसे हाल में मिली लाश
एटा के थाना कोतवाली देहात के गांव नगला घनश्याम में पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मृतका के मायके वाले भी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए। 5 माह पूर्व ही महिला की शादी हुई थी। कस्बा व थाना अलापुर जिला बदायूं निवासी रामलखन ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी आशा का विवाह 5 माह पूर्व गांव नगला घनश्याम निवासी कमलेंद्र के साथ किया था। दोनों के मध्य कभी किसी प्रकार के वाद-विवाद की बात भी सामने नहीं आई। बृहस्पतिवार को सूचना मिली कि आशा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बुधवार की शाम को किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते गुस्से में आकर आशा ने फंदा लगाकर जान दे दी। थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है, अगर मिलती है तो रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2024, 17:55 IST
Etah: शादी के पांच महीने बाद विवाहिता की मौत, पति से हुई कहासुनी...फिर सुबह ऐसे हाल में मिली लाश #CityStates #Agra #Etah #UttarPradesh #EtahNews #EtahLatestNews #EtahTodayNews #EtahViralNews #EtahNewsUpdate #EtahPolice #एटा #एटान्यूज #एटासमाचार #SubahSamachar