Azamgarh: अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था प्रेमी, विवाहिता ने जहर खाकर दी जान, पति रहता है विदेश में
प्यार में धोखा खाई विवाहिता ने जहर खाकर जान दे दी। वो तीन बच्चों की मां थी। पति विदेश में नौकर करता है। अश्लील वीडियो बनाकर विवाहिता का प्रेमी उसे ब्लैकमेल कर रहा था। मृतका की सास ने थाने में तहरीर दी है। घटना आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां एक विवाहिता ने बुधवार को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। विवाहिता की सास ने गुरुवार को मुबारकपुर थाने में तहरीर दी। उसने बताया कि मेरा बेटा रोजी-रोटी के लिए खाड़ी देश में रहता है।बहू की जहानागंज थाना क्षेत्र निवासी सोनू से अवैध संबंध हो गया था। सोनू अश्लील वीडियो बनाकर मेरी बहू को ब्लैकमेल कर रहा था। वह वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर हमेशा गंदी मांग करता था। प्रेमी की इन हरकतों से वो परेशान रहती थी। इसी कारण उसने बुधवार को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 17:53 IST
Azamgarh: अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था प्रेमी, विवाहिता ने जहर खाकर दी जान, पति रहता है विदेश में #CityStates #Azamgarh #UttarPradesh #AzamgarhNews #AzamgarhNewsInHindi #SuicideInAzamgarh #SubahSamachar