Mahendragarh-Narnaul News: जहरीला पदार्था खाने से महिला की मौत, परिजनों की शिकायत पर तीन के विरुद्ध मामला दर्ज
महेंद्रगढ़। गांव छाजियावास में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। रविवार को पुलिस ने मृतका के भाई रेवाड़ी जिले के गांव राजपुरा इस्तमुरार निवासी निशांत की शिकायत पर शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया तथा गांव छाजियावास निवासी तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस को दी शिकायत में गांव राजपुरा इस्तमुरार जिला रेवाड़ी निवासी निशांत ने महेंद्रगढ़ सदर थाने में दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन सपना की शादी गांव छाजियावास निवासी ललित के साथ वर्ष 2014 में हुई थी। शादी के बाद उसकी बहन सपना को लगातार परेशान किया गया। उसकी बहन को एक (8) साल का बेटा बड़ा और छोटी बेटी (3) साल की है। दोनों का जन्म एवं पालन पोषण इनकी परेशानी की वजह से हमारे घर पर ही हुआ है। निशांत ने बताया कि 10 दिन पहले ही सपना के साथ झगड़ा हुआ था। हमने सरपंच को कहकर किसी तरह समझौता कराया था। लेकिन ये अपनी आदत से बाज नहीं आए। इन्होंने लगातार मेरी बहन को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया। शनिवार शाम 4 बजे उसकी बहन के साथ ललित, शेर सिंह, संतोष ने मारपीट की और मेरी बहन सपना व भांजे अंकुश को जहर देकर मारने का प्रयास किया था। उसकी बहन की मौत हो चुकी है लेकिन भांजा अभी भी शहर के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने ललित, शेरसिंह, संतोष के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस ने नागरिक अस्पताल में मृतक के भाई निशांत के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 23:41 IST
Mahendragarh-Narnaul News: जहरीला पदार्था खाने से महिला की मौत, परिजनों की शिकायत पर तीन के विरुद्ध मामला दर्ज #Died #SubahSamachar