Agra: विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस ने जलती चिता से निकाला शव; ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
आगरा के पथौली (शाहगंज) में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में माैत हो गई। आरोप है कि मायके वालों को सूचना दिए बगैर ससुरालवाले चुपचाप अंतिम संस्कार कर रहे थे। जानकारी पर परिजन पहुंच गए। शिकायत पर पुलिस ने जलती चिता से शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पति सहित चार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। नैनाना जाट, सदर निवासी आकाश की बहन ज्योति की शादी 31 अक्तूबर 2017 को पथौली निवासी ब्रजेश से हुई थी। उनकी छह साल की बेटी इशिका और तीन साल का बेटा कुनाल है। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। 18 अक्तूबर की शाम बहन ने फोन कर मारपीट किए जाने की जानकारी दी थी। सात बजे पथौली गांव के एक व्यक्ति ने फोन कर बहन की हत्या की जानकारी दी। वह गांव पहुंचे, तो ससुराल में कोई नहीं मिला। उन्होंने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने जलती चिता से शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन ने चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम की मांग की। इस पर सोमवार को पोस्टमार्टम हुआ। मृतका के भाई आकाश का आरोप है कि पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि मामले में 4 के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 07:18 IST
Agra: विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस ने जलती चिता से निकाला शव; ससुराल वालों पर हत्या का आरोप #CityStates #Agra #MurderCase #PatholiShahganj #MarriedWomanDead #DowryHarassment #In-lawsAccused #Postmortem #HusbandAndFourAccused #हत्यामामला #पथौलीशाहगंज #विवाहितामृत #SubahSamachar