Kaithal News: विवाहिता छह साल के बेटे संग लापता
कैथल। कैथल सदर थाना क्षेत्र के अधीन आने वाले एक गांव से एक विवाहिता अपने छह साल के बेटे के साथ बिना बताए घर से लापता हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कैथल सदर थाना की पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि 10 अप्रैल को उसकी 35 वर्षीय पत्नी उसके छह साल के बेटे के साथ बिना बताए घर से चली गई। उन्होंने उसके आसपास काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 02:44 IST
Kaithal News: विवाहिता छह साल के बेटे संग लापता #MarriedWomanMissingAlongWithHerSixYearOldSon #SubahSamachar