एक और 'निक्की' की हत्या: बेड पर थी सिर कटी मां की लाश, पांच साल का बेटा रहा था बिलख; सबकी जुबान पर एक ही बात
हरियाणा के होडल स्थित कस्बा हसनपुर के गांव करीमपुर में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। दहेज नहीं मिलने से नाराज सुसराल वालों ने 22 वर्षीय विवाहिता की गला रेतकर हत्या कर दी। बेड पर सोते समय तेज धारदार हथियार से आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया गया। इस वारदात ने एक बार फिर से ग्रेटर नोएडा की निक्की की याद ताजा कर दी। जिस तरह से यहां ससुराल वालों ने दहेज की खातिर बहू की जलाकर हत्या कर दी थी, उसी तरह यहां भी एक बेटी की हत्या दहेज की खातिर कर दी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 18:49 IST
एक और 'निक्की' की हत्या: बेड पर थी सिर कटी मां की लाश, पांच साल का बेटा रहा था बिलख; सबकी जुबान पर एक ही बात #CityStates #Palwal #HaryanaPolice #CrimeInHaryana #Murder #SubahSamachar