Noida News: संशोधित दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या

-पांच लाख रुपये और कार मांगने का लगाया आरेप, शादी के बाद से कर रहे थे उत्पीड़न संवाद न्यूज एजेंसीदनकौर। दहेज में 5 लाख रुपये और कार नही देने पर ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने पति आमिर उर्फ कपिल, जेठ अर्जुन, सास जन्नत, देवर सुंदर, शाहरुख, आबिद और रेनू उर्फ लाली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि ससुराल पक्ष शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र बदौली गांव निवासी शाहरुख ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उन्होंने करीब सवा दो वर्ष पहले अपनी बहन सन्नो और शबनम की शादी दनकौर कोतवाली के मकनपुर बांगर गांव निवासी आमिर उर्फ कपिल और आबिद के साथ की थी। शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था। उसके बावजूद भी बहन के ससुराल वाले खुश नहीं थे। शादी के बाद से ही दोनों बहनों के साथ ससुराल वाले मारपीट करते थे। आरोप है कि शुक्रवार की देर रात सन्नो की दहेज की खातिर पति आमिर और अन्य ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित पक्ष ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को बुलाया। दम घुटने से हुई मौत पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवाहिता की मौत दम घुटने से हुई है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोप है कि महिला के पति का अन्य महिला से अवैध संबंध है। विरोध करने पर भी आरोपी मारपीट करता था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 19:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: संशोधित दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या #MarriedWomanStrangledToDeathWhenDowryDemandWasNotMet #SubahSamachar