Ambedkar Nagar News: दहेज उत्पीड़न से परेशान विवाहिता लापता, अनहोनी की आशंका

अंबेडकरनगर। दहेज उत्पीड़न से परेशान एक विवाहिता लापता हो गई। महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत छह लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की है। जलालपुर के कटया गंजन निवासी सीमा की शादी नौ फरवरी 2024 को मथरा रसूलपुर के सर्वेश कुमार के साथ हुई थी। विवाह के कुछ माह बाद से ससुराल वालों ने दहेज की मांग शुरू कर दी। भाई संदीप के अनुसार, जब उसे बहन के साथ हो रही प्रताड़ना की सूचना मिली तो उसने सर्वेश की मां से बातचीत कर मामला शांत कराने का प्रयास किया। कुछ दिनों तक स्थिति सामान्य रही, लेकिन फिर से सीमा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। तीन अप्रैल 2025 को सीमा ने स्वयं थाने पहुंचकर इस संबंध में तहरीर दी थी। आरोप है कि चार मार्च की शाम उनकी बहन सीमा से जब संपर्क किया गया तो उसके मोबाइल पर कॉल रिसीव नहीं हुई। ससुराल पहुंचकर पता किया तो वह वहां भी नहीं मिली। संदीप ने बहन के ससुर रामरतन, सास लाल देई, जेठ प्रदीप कुमार, जेठानी पुष्पलता, ननद अर्चना व पति सर्वेश कुमार पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 03:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ambedkar Nagar News: दहेज उत्पीड़न से परेशान विवाहिता लापता, अनहोनी की आशंका #MarriedWomanTroubledByDowryHarassmentMissing #PossibilityOfSomethingUntowardHappening #SubahSamachar