UP: पति का दूसरी महिला से अफेयर, सीमा का कत्ल कर लाश को बोरे में बंदकर कुएं में फेंका; ऊपर से डाला था ये सामान

प्रयागराज की फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बलकरनपुर गांव में विवाहिता की हत्या कर शव को सफेद बोरे में भरकर कुएं में फेंक दिया गया। पहचान छिपाने के लिए बोरे में ईंटें डाली गईं और ऊपर से लकड़ियां रख दी गईं। मृतका बीते 22 जनवरी से लापता थी। बृहस्पतिवार शाम कुएं से दुर्गंध उठने पर इस खौफनाक राज से पर्दा उठा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बलकरनपुर गांव निवासी रणविजय सिंह का गांव से बाहर स्थित ट्यूबवेल करीब 10 वर्षों से बंद पड़ा है। वहां कुआं भी है, जहां लोगों की आवाजाही कम रहती है। बृहस्पतिवार को दोपहर करीब तीन बजे गांव के ही राकेश और राजेंद्र ट्यूबवेल के पास रखी लकड़ियां लेने पहुंचे तो देखा कि लकड़ियां कुएं में गिरी हुई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 31, 2026, 08:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: पति का दूसरी महिला से अफेयर, सीमा का कत्ल कर लाश को बोरे में बंदकर कुएं में फेंका; ऊपर से डाला था ये सामान #CityStates #Prayagraj #PrayagrajMurder #SubahSamachar