Amroha News: ससुरालवालों पर तेजाब पिलाने का आरोप लगाने वाली विवाहिता ने तोड़ा दम

डिडौली। ससुराल वालों पर तेज पिलाने का आरोप लगाने वाली विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में पहले से ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। अब पुलिस मामले में दहेज हत्या की धारा बढ़ाएगी। मुरादाबाद के पाकबड़ा थानाक्षेत्र के नगला मनवीर निवासी फुरकान की बेटी गुलफिजा की शादी 20 मार्च 2025 को डिडौली क्षेत्र के कालाखेड़ा गांव के परवेज से हुई थी। आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में दस लाख रुपये व कार की मांग को लेकर गुलफिजा को प्रताड़ित करने लगे। इस संबंध में कई बार दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई लेकिन ससुराल वालों का रवैया नहीं सुधरा। फुरकान के आरोप है कि 11 अगस्त को ससुराल वालों ने गुलफिजा के साथ मारपीट की और जान से मारने की नीयत से तेजाब पिला दिया। मौके पर पहुंचे मायके वालों ने गुलफिजा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे रामपुर दोराहा स्थित अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस मामले में फुरकान ने पति परवेज, आसिम, गुलिस्ता, मोनिश, सैफ, डॉ. भूरा और बब्बू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बुधवार की दोपहर गुलफिजा की मौत हो गई। सीओ सिटी शक्ति सिंह विवाहिता की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं की बढ़ोतरी की जाएगी। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।आत्महत्या को उकसाने के आरोपियों की गिरफ्तार की मांगसैदनगली। गांव बेगपुर मुंडा में प्रधानी के चुनाव की रंजिश में पूर्व प्रधान के भाई को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने मांग की है। गांव में पूर्व प्रधान कुलदीप के छोटे भाई संजीव चौधरी का परिवार रहता है। संजीव ट्रक चलाते थे। 21 अगस्त की शाम को संजीव का शव पेड़ पर लटका मिला था। पूर्व प्रधान कुलदीप का कहना है कि प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर संजीव की दो दिन पहले गांव के कुछ लोगों से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। पुलिस ने मृतक के भाई कुलदीप की तहरीर के आधार पर गांव के ही हरि सिंह सैनी, अरुण, बुद्ध प्रकाश, रमेश, तरुण और सुरेंद्र के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने के मामला दर्ज किया था। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 02:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha News: ससुरालवालों पर तेजाब पिलाने का आरोप लगाने वाली विवाहिता ने तोड़ा दम #MarriedWomanWhoAccusedHerIn-lawsOfForcingHerToDrinkAcidDies #SubahSamachar