Bhiwani News: संदिग्ध परिस्थिति में फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव
भिवानी। शहर के अमरनगर टिब्बा बस्ती पुष्प वाटिका के पीछे रहने वाली एक विवाहिता का शव सोमवार शाम फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहां मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।शहर थाना पुलिस को अमरनगर टिब्बा बस्ती पुष्प वाटिका के पीछे सोमवार शाम करीब 4:30 बजे 26 वर्षीय पूजा का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला। परिजनों ने बताया कि पूजा की शादी करीब 3.5 साल पहले हुई थी। पूजा का ढाई साल का बेटा है। उसके पति अंकुर की बापोड़ा चौक पर स्कूटी मरम्मत की दुकान है। पूजा का मायका गांव नलवा में है। घटना की सूचना पूजा के मायके वालों को दी गई। सोमवार शाम परिजन भी अस्पताल पहुंचे। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर पूजा की हत्या की आशंका जताई है। शहर थाना पुलिस के जांच अधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 10, 2025, 21:50 IST
Bhiwani News: संदिग्ध परिस्थिति में फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव #MarriedWoman'sBodyFoundHanging #SubahSamachar