Kushinagar News: पंखे से लटका मिला विवाहिता का शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

कप्तानगंज। कस्बे के हरिहरनाथ दक्षिणी मोहल्ले की निवासी एक विवाहिता का कमरे में पंखे के सहारे फंदे से लटका शव मिला। सूचना पर आई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, इस मामले में विवाहिता के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कस्बे के हरिहरनाथ दक्षिणी मोहल्ले के निवासी विशंभर साहनी की शादी सात वर्ष पूर्व रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दिउलिया मनिया छपरा के टोला करमहरा के जित्तन साहनी की 25 वर्षीय पुत्री गुंजा से हुई थी। विशंभर साहनी रोजी-रोटी के सिलसिले में गुजरात के सूरत में अपने भाई के साथ रहकर मजदूरी करता है। घर पर गुंजा की तीन वर्षीय बेटी सलोनी, सास और जेठानी के साथ रहती थी। सोमवार की दोपहर पंखे के सहारे फंदे से गुंजा लटक रही थी। घर पर आने के दौरान सास व उसकी जेठानी ने उसे लटकता देखा। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर आई पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृतक गुंजा के पिता जित्तन साहनी ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। इस संबंध में एसओ राजकुमार बरवार ने बताया कि मृतक की सास और जेठानी घर से बाहर गई थी। अंदर से फाटक बंद कर पंखा के सहारे फंदे से वह लटक रही थी। मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 07:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Kushinagar news



Kushinagar News: पंखे से लटका मिला विवाहिता का शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप #KushinagarNews #SubahSamachar