Firozabad News: ससुरालियों की पिटाई से विवाहिता के गर्भस्थ शिशु की मौत
- दहेज में पांच लाख न देने पर मारपीट करने का आरोप, दो वर्ष पूर्व हुई थी शादी - पीड़िता ने ससुरालियों के विरुद्ध दी तहरीर, पुलिस कर रही जांचसंवाद न्यूज एजेंसी टूंडला। दहेज में पांच लाख न मिलने से नाराज ससुरालियों द्वारा की गई पिटाई के कारण एक विवाहिता के पेट में पल रहे तीन माह के शिशु की मौत हो गई। मारपीट में विवाहिता को भी चोटें आई हैं। पीड़िता ने पति सहित 10 ससुरालियों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है। थाना नारखी के गांव नगला अमन निवासी पीड़िता अंजली ने बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व टूंडला के राजा का ताल निवासी एक युवक से हुई थी। शादी में मिले दहेज से ससुराली खुश नहीं थे। पति आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। आरोप है कि पति और अन्य ससुरालीजन उस पर अपने पिता से अतिरिक्त दहेज में पांच लाख लाने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। पीड़िता ने बताया कि जब उसने रुपये लाने में असमर्थता जाहिर की, तो 10 नवंबर को पति और ससुरालियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और उसका गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। वहीं ननद ने उसके पेट में लात मारी, जिससे उसके गर्भ में पल रहे तीन माह के गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। उसने किसी तरह पुलिस को फोन किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे सरकारी एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके मृत बच्चे को बाहर निकाला। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर जांच की जा रही है। जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 19:31 IST
Firozabad News: ससुरालियों की पिटाई से विवाहिता के गर्भस्थ शिशु की मौत #MarriedWoman'sUnbornChildDiesDueToBeatingByIn-laws #SubahSamachar
