Mahalaxmi Rajyog 2025: मंगल-चंद्रमा की युति से इन 3 राशि वालों को हर क्षेत्र में मिलेंगे अच्छे रिजल्ट
Mahalaxmi Rajyog 2025: मंगल 7 दिसंबर 2025 को धनु राशि में प्रवेश करने वाले हैं। उनका यह गोचर शाम 7 बजकर 26 मिनट पर होगा। धनु में रहते हुए मंगल 20 दिसंबर को मन के कारक चंद्रमा के साथ युति बनाएंगे। इससे 'महालक्ष्मी राजयोग' का निर्माण होगा। ज्योतिषियों के मुताबिक, मंगल-चंद्रमा से बनने वाला यह राजयोग कुछ राशियों के लिए कल्याणकारी साबित होगा। चूंकि महालक्ष्मी राजयोग धन, सुख-समृद्धि, विलासिता और मान-सम्मान का प्रतीक है। इसलिए कुछ जातकों को धन लाभ से लेकर जीवन में कई तरह के सकारात्मक परिणाम दिखाई दे सकते हैं। साथ ही परीक्षा-प्रतियोगिता में भी अच्छे रिजल्ट की प्राप्ति संभव है। आइए इन लकी राशियों को जानते हैं। Mulank 3:जीवन में सफल लेकिन प्यार में कमजोर होते हैं मूलांक 3 के जातक, जानें कैसी होती है इनकी लव लाइफ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 11:19 IST
Mahalaxmi Rajyog 2025: मंगल-चंद्रमा की युति से इन 3 राशि वालों को हर क्षेत्र में मिलेंगे अच्छे रिजल्ट #Predictions #National #MarsMoonConjunctionImpact #MarsMoonConjunction #MahalakshmiRajyog #MahalakshmiRajyogPrabhav #MahalakshmiRajyogBenefits #MahalaxmiRajyog2025 #SubahSamachar
