Mangal Gochar 2025: मंगल के गोचर से किन राशि वालों की बढ़ेगी दिक्कतें ? जानें 12 राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव

Mangal Rashi Parivartan 2025: ज्योतिष में जहां सभी ग्रहों का अपना विशेष महत्व है, वहीं मंगल की अपनी अलग पहचान है। उनकी गणना ग्रहों के सेनापति के रूप में की जाती हैं। वह साहस, पराक्रम और ऊर्जा के कारक है। उनका प्रभाव व्यक्ति को निडर और साहसी बनाता है। यही नहीं मंगल जब भी गोचर करते हैं, तो जातकों को भूमि-भवन की प्राप्ति से लेकर विरोधियों से राहत जैसे कई अन्य लाभ भी मिलते हैं। वहीं एक बार फिर मंगल राशि परिवर्तन करने जा रहा है, जो ज्योतिष शास्त्र की अहम घटनाओं में से एक है। बता दें, 7 दिसंबर 2025 को मंगल धनु राशि में प्रवेश करेंगे। वह शाम 7 बजकर 26 मिनट पर इस राशि में अपना स्थान लेंगे। उनके इस राशि में आने पर जहां कुछ राशियों का भाग्योदय होगा, वहीं कुछ लोगों की समस्याएं बढ़ सकती हैं। ऐसे में आइए मंगल गोचर का 12 राशियों पर प्रभाव जानते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 08:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mangal Gochar 2025: मंगल के गोचर से किन राशि वालों की बढ़ेगी दिक्कतें ? जानें 12 राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव #Predictions #National #MangalRashiParivartan2025 #MangalRashiParivartan2025Date #MarsTransitInDhanu2025 #MarsTransitInDhanu2025Prabhav #MarsTransitInDhanu2025Rashifal #SubahSamachar