Mangal Rashi Parivartan 2025: दिसंबर में मंगल का गोचर, 45 दिनों तक इन राशि वालों की बढ़ेगी समस्याएं
Mangal Rashi Parivartan 2025: ग्रहों के सेनापति मंगल महाराज 7 दिसंबर 2025 को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। वह शाम 7 बजकर 26 मिनट पर वृश्रिक से अपनी यात्रा को विराम देते हुए धनु राशि में प्रवेश करेंगे। चूंकि मंगल लगभग 45 दिनों बाद राशि बदलते हैं। इसलिए यह गोचर एक लंबे समय बाद होने जा रहा है। इसका प्रभाव 12 राशियों से लेकर देश-दुनिया के कामकाज और भूमि-भवन पर दिखाई दे सकता है। ज्योतिष में मंगल को पराक्रम, ऊर्जा और युद्ध का कारक माना गया है। इसलिए उनके गोचर से हमेशा इन क्षेत्रों पर असर पड़ता है। इस दौरान जहां कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलता है, वहीं कुछ की समस्याएं भी बढ़ती हैं। इन जातकों को करियर, नौकरी और संपत्ति से जुड़े कार्यों में मुश्किलें आती हैं। आइए जानते हैं कि, मंगल के धनु में आने से आखिर किन 3 राशियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। Lucky Horoscope 2026:साल की शुरुआत में चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, सूर्य-मंगल का होगा महासंयोग
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 12:09 IST
Mangal Rashi Parivartan 2025: दिसंबर में मंगल का गोचर, 45 दिनों तक इन राशि वालों की बढ़ेगी समस्याएं #Predictions #National #MarsTransitInDhanu2025 #MarsTransitInDhanu2025Date #MarsTransitInDhanu2025Impact #MarsTransitInDhanu #MangalRashiParivartan2025 #SubahSamachar
