Martina Navratilova: महान टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा को कैंसर, 12 साल बाद फिर इस बीमारी ने दोहराया

महान टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा 12 साल बाद फिर से कैंसर की चपेट में आ गई हैं। इस बार उन्हें दोहरा झटका लगा है। नवरातिलोवा स्तन और गले कैंसर से पीड़ित हैं। 66 वर्षीय इस टेनिस दिग्गज को 2010 में भी कैंसर हुआ था। तब उन्हें स्तर कैंसर को छह महीने में हरा दिया था। उन्होंने कहा कि दोनों कैंसर के इलाज हो सकते हैं और वह अनुकूल परिणाम की उम्मीद कर रही हैं। 18 बार की ग्रैंड स्लैम एकल चैंपियन नवरातिलोवा ने कहा, ''दोहरा झटका गंभीर है, लेकिन ठीक किया जा सकता है। मैं एक अनुकूल परिणाम की उम्मीद कर रही हूं। इससे थोड़ी देर के लिए मुश्किलें आने वाली हैं, लेकिन इससे लड़ूंगी।'' नवरातिलोवा ने टेक्सास के फोर्ट वर्थ में नवंबर के डब्ल्यूटीए फाइनल के दौरान गले की समस्या का पता चला। इसके बाद उन्होंने बायोप्सी कराई, जिसमें गले के कैंसर के बारे में जानकारी मिली। Martina Navratilova, one of the greatest athletes in history, has been diagnosed with Stage 1 throat cancer.In addition, an unrelated form of breast cancer was discovered during exams. Both cancers are in their early stages with great outcomes.Thinking of you, @Martina ❤️mdash; TENNIS (@Tennis) January 2, 2023 न्यूयॉर्क में इलाज शुरू करवाएंगी टेस्ट के दौरान ही नवरातिलोवा को स्तन कैंसर के बारे में भी पता चला। चेकोस्लोवाकिया में पैदा हुईं नवरातिलोवा अमेरिका में रहती हैं। वह इस महीने के अंत में न्यूयॉर्क में अपना इलाज शुरू करवाएंगी। अब वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान कमेंट्री नहीं कर पाएंगी। उन्हें दूर से ही इस टूर्नामेंट को देखना होगा। कैसा रहा है करियर नवरातिलोवा अपने करियर में चारों ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी हैं। इसके अलावा वह आठ बार टूर फाइनल्स पर भी कब्जा जमा चुकी हैं। नवरातिलोवा 1981, 1983 और 1985 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीती थीं। वहीं, 1982 और 1984 में वह फ्रेंच ओपन जीतने में सफल हुई थीं। नवरातिलोवा को सर्वाधिक सफलता विम्बलडन ओपन में मिली। वह नौ बार इस खिताब को जीती थीं। उन्होंने 1978, 1979, 1982, 1983, 1984, 1985, 1986, 1987 और 1990 में विम्बलडन जीता था। यूएस ओपन में वह 1983, 1984, 1986 और 1987 में चैंपियन बनी थीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 22:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Martina Navratilova: महान टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा को कैंसर, 12 साल बाद फिर इस बीमारी ने दोहराया #Sports #Tennis #International #MartinaNavratilova #MartinaNavratilovaCancer #MartinaNavratilovaThroatCancer #MartinaNavrBreastCancer #TennisNews #TennisInHindi #SubahSamachar