बलिदानी पति के नाम अंतिम पैगाम: पत्नी ने पार्थिव शरीर के पास रखा खत, कहा-वी प्राउड ऑफ यू; प्लीज इसे जरूर पढ़ना
Porbandar Helicopter Crash:कोस्टगार्ड पायलट सुधीर कुमार यादव का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर मंगलवार को श्यामनगर स्थित घर पहुंचा तो लोगों के आंसू बह निकले। जज पत्नी आवृत्ति नैथानी ने एक पत्र पार्थिव शरीर के पास रखते हुए श्रद्धाजंलि दी। कहा कि प्लीज इसे जरूर पढ़ लेना। कोई फॉल्ट हो गया हो तो माफ कर देना। वी प्राउड ऑफ यू सुधीर। पति-पत्नी के बीच इस अनूठे विश्वास, प्रेम और समर्पण को देख सभी स्तब्ध हो गए। गुजरात के पोरबंदर में रविवार को इंडियन कोस्टगार्ड का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। हादसे में रामपुरम श्यामनगर निवासी कोस्टगार्ड पायलट सुधीर कुमार यादव (30) समेत तीन लोग बलिदान हो गए थे। मंगलवार दोपहर सहकर्मी एंबुलेंस में सुधीर का पार्थिव शरीर लेकर दोपहर 1:40 बजे घर पहुंचे। अंतिम दर्शन के लिए महिलाएं घर की छतों पर घंटों डटीं रहीं। वहीं, इलाके की गलियों में भीड़भाड़ रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2025, 09:12 IST
बलिदानी पति के नाम अंतिम पैगाम: पत्नी ने पार्थिव शरीर के पास रखा खत, कहा-वी प्राउड ऑफ यू; प्लीज इसे जरूर पढ़ना #CityStates #Kanpur #MartyrSudhirKumarYadav #SudhirKumarYadav #SubahSamachar