Lalitpur News: गंगा में विसर्जित होंगीं शहीद सैनिक की अस्थियां

सौजना(ललितपुर)। सिक्किम में हुए हादसे में शहीद हुए हवलदार चरन सिंह की अस्थियां गंगा में विसर्जित की जाएंगीं। सोमवार को मुखाग्नि देने वाले भतीजे अंशू सहित परिजन देर रात प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। सौजना गांव में सोमवार को शहीद हवलदार चरन सिंह के घर शोक संवेदना जताने वालों का तांता लगा रहा। दोपहर में भाजपा जिला प्रभारी अनिल यादव, गौना मंडल अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, महरौनी मंडल अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सौरव राजा, रामजी राजा अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे और शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद सभी ने उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। इधर, शाम को गांव के लोगों ने शहीद के घर पहुंचकर अस्थि कलश लेकर जा रहे परिजनों को ढांढस बधाया। जानकारी के मुताबिक अस्थि कलश लेकर मुखाग्नि देने वाला भतीजा अंशू, मझले भाई बृजपाल सिंह, साले स्वराज सिंह, पत्नी संध्या, पुत्र शुभ और बेटी नव्या राजा, भतीजी अनुष्का राजा, शिवानी पुत्री बृजभान प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 21:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Shaheed diwas



Lalitpur News: गंगा में विसर्जित होंगीं शहीद सैनिक की अस्थियां #ShaheedDiwas #SubahSamachar