Rishikesh News: श्रद्धा के साथ मनाया गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस

डोईवाला। श्री गुरु तेगबहादुर के 350वें शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में खैरी गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम में कथावाचक और जत्थों ने गुरु महाराज की महिमा का बखान किया। मंगलवार सुबह से ही श्रद्धालु गुरुद्वारे में माथा टेकने के लिए पहुंचने लगे। ढ़ाडी जत्था ज्ञानी सुखविंदर सिंह अनमोल और रागी जत्था भाई मंजीत सिंह देहरादून ने कथा कीर्तन के माध्यम से गुरु महाराज की शिक्षाओं और आदर्शों पर प्रकाश डाला। कमेटी प्रधान सुरेंद्र सिंह खालसा और इंद्रजीत सिंह लाडी ने बताया कि सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर महाराज अपने अत्यंत धैर्य, त्याग, बलिदान और मानवता की रक्षा के लिए विश्व इतिहास में अद्वितीय माने जाते हैं। बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से भाई मतिदास, भाई सतीदास और भाई दयाला का भी शहीदी पर्व मनाया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह, संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक ताजेंद्र सिंह, जसविंदर सिंह डाली, प्रताप सिंह, अरविंद भट्ट आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 17:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishikesh News: श्रद्धा के साथ मनाया गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस #MartyrdomDayOfGuruTeghBahadurCelebratedWithReverence #SubahSamachar