Amritsar News: भारत–पाकिस्तान में अलग-अलग तिथियों पर मनाया जाएगा श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस
-नानकशाही कैलेंडर विवाद के चलते भारत में 25 नवंबर, पाकिस्तान में 24 को होगा कार्यक्रम---संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। नानकशाही कैलेंडर के विवाद के कारण इस वर्ष भारत और पाकिस्तान में श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस अलग-अलग तिथियों पर मनाया जाएगा। भारत में 25 नवंबर और पाकिस्तान में 24 नवंबर को कार्यक्रम होगा। शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) संशोधित मूल नानक शाही कैलेंडर को अपनाती है जबकि पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मूल कैलेंडर को मानती है।भारत में सबसे बड़ा आयोजन श्री आनंदपुर साहिब में हो रहा है। पंजाब सरकार, एसजीपीसी और विभिन्न धार्मिक संगठनों की ओर से तैयार किए गए इन कार्यक्रमों में कीर्तन दरबार, गुरमत विचार, नगर कीर्तन, लाइट एंड साउंड कार्यक्रम, ऐतिहासिक झांकियां और विशाल लंगर की व्यवस्था शामिल है। पाकिस्तान के डेरा लाहौर साहिब गुरुद्वारा में 24 नवंबर की सुबह अखंड पाठ साहिब का भोग डाला जाएगा। इसके बाद कीर्तन और गुरमत समागम होगा। पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों का कहना है कि कार्यक्रम में पाकिस्तान ही नहीं बल्कि अन्य देशों से भी संगत पहुंच रही है। गुरुद्वारे में सुरक्षा, ठहरने व लंगर सेवा की योजना पहले ही पूरी कर ली गई है।इधर, अमृतसर में गुरु का महल में 25 नवंबर को दिनभर विशेष धार्मिक आयोजन होंगे। सुबह से शाम तक कीर्तन, कथा, अरदास और शबद कीर्तन का क्रम जारी रहेगा। गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से बताया गया कि गुरु साहिब के जीवन, त्याग और मानवता के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान पर विशेष व्याख्यान रखे गए हैं। सिख संगत का कहना है कि तिथियों का अंतर केवल कैलेंडर मतभेद का परिणाम है जबकि शहादत का संदेश और गुरु साहिब के प्रति श्रद्धा सीमाओं से परे है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 18:53 IST
Amritsar News: भारत–पाकिस्तान में अलग-अलग तिथियों पर मनाया जाएगा श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस #MartyrdomDayOfShriGuruTeghBahadurJiWillBeCelebratedOnDifferentDatesInIndiaAndPakistan. #SubahSamachar
