Maruti Suzuki Recall: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का बड़ा रिकॉल, कंपनी ने वापस मंगाईं 39000 से ज्यादा गाड़ियां
मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा के उन मॉडल्स को रिकॉल किया है, जिन्हें 9 दिसंबर 2024 से 29 अप्रैल 2025 के बीच बनाया गया था। कंपनी ने बताया कि इन गाड़ियों के फ्यूल लेवल इंडिकेटर और वार्निंग लाइट में गड़बड़ी की संभावना है। इस वजह से ड्राइवर को यह गलत जानकारी मिल सकती है कि टैंक में कितना ईंधन बचा है। इसी समस्या के कारण 39,506 यूनिट्स को रिकॉल सूची में शामिल किया गया है। यह भी पढ़ें -CAFE Norms:कमर्शियल व्हीकल सेक्टर की मांग, कैफे मानदंडों में हो बदलाव और N1 सेगमेंट में मिले छूट
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 16:23 IST
Maruti Suzuki Recall: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का बड़ा रिकॉल, कंपनी ने वापस मंगाईं 39000 से ज्यादा गाड़ियां #Automobiles #National #MarutiSuzuki #MarutiSuzukiRecall #MarutiSuzukiGrandVitara #SubahSamachar
