Ayodhya News: गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड कराने में मसौधा और बीकापुर फिसड्डी

अयोध्या। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर गर्भवती महिलाओं को निशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच कराने में जिले के मसौधा और बीकापुर ब्लॉक फिसड्डी हैं। वहीं रुदौली, खंडासा और मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र इस मामले में अव्वल हैं। अब जिले के सभी निजी डायग्नोस्टिक सेंटरों के अनुबंध की तैयारी है।माह में चार दिन आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर आईं गर्भवती महिलाओं की न्यूनतम एक बार सभी तरह की जांच आवश्यक होती है। इसके लिए आशा बहुओं को जिम्मेदारी दी गई है। शहरी क्षेत्र में तो यह सुविधा आसानी से मिल जाती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड जांच सुविधा न होने से दिक्कतें आती हैं। इसके निदान के लिए ग्रामीण क्षेत्र के निजी डायग्नोस्टिक सेंटरों से स्वास्थ्य विभाग ने अनुबंध किया है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर आई महिलाओं को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए क्यूआर दिया जाता है, जिसे अनुबंधित निजी केंद्र पर दिखाने से अल्ट्रासाउंड जांच निशुल्क होती है। उसी आधार पर स्वास्थ्य विभाग उन्हें भुगतान करता है। बीते एक अप्रैल से अब तक 17,316 महिलाओं के क्यूआर के लिए आवेदन किया गया। इनमें 16,296 क्यूआर जारी हुए, जिनके सापेक्ष 8,833 महिलाओं ने सुविधा का लाभ लिया। इनमें रुदौली क्षेत्र में सर्वाधिक 2,449, मिल्कीपुर में 1704, सोहावल में 1,277, मवई में 700 महिलाओं की जांच हुई। जबकि नगर क्षेत्र में सबसे कम तीन, बीकापुर में 47, मसौधा में 71 महिलाओं की ही जांच हो सकी। इस तरह जिले भर में लगभग 54% महिलाओं ने योजना का लाभ लिया है। सीएमओ डॉ. सुशील कुमार बनियान ने कहा कि जिन जगहों पर अस्पताल के नजदीक अनुबंधित डायग्नोस्टिक सेंटर हैं, वहां की प्रगति तो बेहतर है। अन्य जगहों पर नजदीकी केंद्रों से अनुबंध का प्रयास चल रहा है। शहरी क्षेत्र में भी इसका विस्तार किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को निशुल्क अल्ट्रासाउंड सेवा का लाभ मिले।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 20:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड कराने में मसौधा और बीकापुर फिसड्डी #MasaudhaAndBikapurLagBehindInGettingUltrasoundDoneForPregnantWomen #SubahSamachar