Maserati MC Pura: भारत में लॉन्च हुई मासेराती MC Pura, 621 hp V6 इंजन के साथ सुपरकार का जलवा

इटली की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Maserati (मासेराती) ने अपनी नई मिड-इंजन सुपरकार MC Pura को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह कार दो वर्जन Coupe (कूपे) और Cielo (सिएलो) यानी ओपन-टॉप वर्जन में पेश की गई है। कूपे की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.12 करोड़ रुपये रखी गई है, जबकि सिएलो वर्जन की कीमत 5.12 करोड़ रुपये है। दोनों मॉडल असल में पहले से मौजूद Maserati MC20 का अपडेटेड वर्जन हैं, जिन्हें इसी साल की शुरुआत में वैश्विक बाजार में उतारा गया था। यह भी पढ़ें -Car vs Bike:कारें बाइक से भारी क्यों होती हैं राहुल गांधी के अनोखे उदाहरण को बीजेपी ने कहा- बकवास यह भी पढ़ें -Tesla Sued:19 साल की बेटी की मौत के बाद माता-पिता ने टेस्ला पर किया मुकदमा, जानें क्या हैं आरोप

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 04, 2025, 14:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maserati MC Pura: भारत में लॉन्च हुई मासेराती MC Pura, 621 hp V6 इंजन के साथ सुपरकार का जलवा #Automobiles #National #MaseratiMcPura #Maserati #Supercars #SubahSamachar