UP: नकाबपोश युवकों ने भाजपा नेता के घर बरसाईं 40 राउंड गोलियां, हमले में युवतियां भी शामिल, गाड़ियों को तोड़ा
सूजे खां खिड़की के पास रहने वाले भाजपा नेता नरेंद्र कुशवाहा के घर रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे 35 से 40 हमलावरों ने धावा बोल दिया। उन्होंने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने के बाद करीब 40 राउंड गोलियां चलाईं। गोलियों की आवाज से आसपास दहशत फैल गई। आसपास के लोग अपने घरों में दुबक गए।हमलावरों ने गाली-गलौज करने के साथ पथराव शुरू कर दिया। बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। तमंचे एवं देसी पिस्टल से फायर किए।हमले के पीछे पैसों के विवाद की बात सामने आ रही है। नरेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने नौ नामजद समेत कई अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज उनकी तलाश में तीन टीमों को लगाया है। स्वॉट टीम भी सुरागकशी कर रही है। देर रात आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश भी दी गई। सूजे खां खिड़की के पास रहने वाले नरेंद्र कुशवाहा फूलों की खेती करने के साथ स्थानीय स्तर पर भाजपा में सक्रिय हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम पंकज नामक युवक से उनकी बाइक टकरा गई थी। पंकज ने गाली-गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी थी। प्रारंभिक छानबीन में पैसों के विवाद की वजह सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तहरीर के आधार पर अतर कुशवाहा, सनी कुशवाहा, गोल्डी कुशवाहा, मन्नू कुशवाहा, भरत, हर्ष राय, पंकज, अभिषेक कुशवाहा, कल्लू कुशवाहा समेत 15-20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की धर-पकड़ के लिए टीम लगाई गई है। - स्नेहा तिवारी, सीओ सिटी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 15:11 IST
UP: नकाबपोश युवकों ने भाजपा नेता के घर बरसाईं 40 राउंड गोलियां, हमले में युवतियां भी शामिल, गाड़ियों को तोड़ा #CityStates #Jhansi #JhansiNews #JhansiBjp #BjpLeaderAttack #JhansiPolice #UttarPradeshNews #SubahSamachar