Pilibhit News: न्यूरिया में राजमिस्त्री को बाघ ने मार डाला

घरवालों ने शव उठाने से किया इन्कार, अफसरों के आश्वासन पर छह घंटे बाद माने गांव टांडा बिजैसी में रविवार रात हुई घटना, घर लौट रहे थे गोकुल मल्लिक सोमवार की सुबह गांव के नजदीक गन्ने के खेत में मिला अधखाया शव न्यूरिया (पीलीभीत)। न्यूरिया क्षेत्र के गांव टांडा बिजैसी निवासी राजमिस्त्री गोकुल मल्लिक (32) को रविवार शाम बाघ ने हमला कर मार डाला। वह काम करके घर लौट रहे थे। सोमवार की सुबह गांव के नजदीक गन्ने के खेत में राजमिस्त्री का अधखाया शव मिला। घटना को लेकर परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश है। बाघ को पकड़ने की मांग पर अड़े परिजनों ने शव को उठाने से इन्कार कर दिया। अफसरों के आश्वासन पर छह घंटे बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पत्नी सुनीता ने बताया कि गोकुल रोजाना की तरह रविवार की सुबह आठ बजे गांव से करीब सात किलोमीटर दूर उत्तराखंड के बनगवा क्षेत्र में काम पर गए थे। गोकुल पैदल ही काम पर जाते थे। देर शाम काम करने के बाद वह पैदल ही घर लौट रहे थे। ग्रामीणों के मुताबिक, गांव के नजदीक भानु प्रताप सिंह के फार्म हाउस के निकट खेतों से निकला बाघ गोकुल पर हमलावर हो गया। गन्ने के खेत में उसे खींच ले जाकर रात भर खाया। देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजन ने गोकुल की तलाश शुरू की। मोबाइल से संपर्क न होने पर आसपास तलाश किया। सोमवार की सुबह खेतों की ओर पहुंचे किसानों ने गन्ने के खेत के किनारे खून और अंगोछा पड़ा देखा। कुछ ही दूरी पर गोकुल का अधखाया शव बरामद हो गया। इससे ग्रामीणों में खलबली मच गई। सूचना पर परिवार वाले भी आ गए। पता चलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण बाघ को पकड़ने की मांग करने लगे। उनका कहना था कि बाघ आसपास ही होगा। फिर किसी दूसरे ग्रामीण पर हमला कर सकता है। बाघ के न पकड़े जाने तक ग्रामीणों ने शव को उठाने से इन्कार कर दिया गया। इसके बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल और डीएफओ संजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को पिंजड़ा लगाने का आश्वासन दिया। तब जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। बाघ को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगवाया जाएगा। बाघ की निगरानी के लिए टीमें लगा दी गईं हैं। मृतक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। - नवीन खंडेलवाल, डिप्टी डायरेक्टर, पीटीआर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: न्यूरिया में राजमिस्त्री को बाघ ने मार डाला #CityStates #Pilibhit #Agriculture #SubahSamachar