Meerut News: सड़क किनारे पड़ा मिला राजमिस्त्री का शव

संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। परतापुर बाईपास स्थित नायरा पेट्रोल पंप के सामने बृहस्पतिवार सुबह सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। एक ढाबा संचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब में मिली डायरी में मिले नंबर पर फोन किया तो मृतक के बेटे ने फोन रिसीव किया। मृतक की पहचान राजस्थान के थाना निमवराना के खाेहर गांव निवासी लीलाराम(45) के रूप में हुई।बेटे पंकज ने पुलिस को बताया कि वह नोएडा की एक फैक्ट्री में नौकरी करता है। उनके पिता परतापुर क्षेत्र में राज मिस्त्री का काम करते थे और परतापुर में ही किराए के मकान में रहते थे। लीलाराम शराब पीने के आदि थे। आशंका है कि अधिक शराब पीने के कारण उनकी मौत हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ ब्रहमपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि शव का पीएम के लिए भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: सड़क किनारे पड़ा मिला राजमिस्त्री का शव #Mason'sBodyFoundLyingOnTheRoadside #SubahSamachar