सामूहिक विवाह: 187 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ

एटा। शहर के सैनिक पड़ाव में चल रहे राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के पंडाल में बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजन कराया गया। जिसमें 187 जोडों की शादी कराई गई। इनमें दो मुस्लिम जोड़ों का निकाह हुआ।जीटी रोड स्थित सैनिक पड़ाव में बुधवार को 185 हिंदू जोड़े एवं 2 मुस्लिम जोड़ों की विधिविधान एवं धार्मिक रीतोरिवाज से शादी कराई गई। मुख्य अतिथि सांसद फर्रुखाबाद मुकेश राजपूत, जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विवाह के बाद वर-वधू को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गरीब परिवार के लड़के, लड़कियों की शादी कराने के लिए बहुत ही अच्छी योजना संचालित की गई है। इस योजना का लाभ सबका साथ, सबका विकास की नीति के तहत पारदर्शी ढंग से हर वर्ग को दिया जा रहा है। उन्होंने नवदंपतियों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रयास करें। अपने घर जाकर एक पौधा अवश्य रोपित करें।जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एक जोड़े की शादी पर कुल 51 हजार रूपये खर्च किए जाते हैं। आगामी फरवरी एवं मार्च माह में भी भव्य आयोजन किया जाएगा। सीडीओ डॉ. एके बाजपेयी, एसटीओ गजेंद्र सिंह, समाज कल्याण अधिकारी रश्मि यादव, डीएसओ कमलेश कुमार गुप्ता समेत गायत्री परिवार के सदस्य, काजी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सामूहिक विवाह: 187 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ # #AmarUjala #EthaNews #OrganizedUnderChiefMinister'sMassMarriageScheme #SubahSamachar