Jaipur: जयपुर में कैंडल मार्च, बीएलओ मुकेश जांगिड़ की मौत पर भड़का आक्रोश, कर्मचारियों ने उठाई न्याय की मांग
राजस्थान में बीएलओ मुकेश जांगिड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई आत्महत्या के बाद कर्मचारी वर्ग में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी कड़ी में मंगलवार को अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने जयपुर में जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए शहीद स्मारक पर कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे और मुकेश जांगिड़ को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ न्याय की मांग पर एकजुट दिखे। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की निरंतर प्रताड़ना, गैर-जरूरी दबाव और मनमानी के कारण बीएलओ लगातार तनाव में रहते हैं। उन्होंने कहा कि सिस्टम की कठोरता और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय न होने की वजह से ही मुकेश जांगिड़ जैसी दुखद घटना सामने आई है। कैंडल मार्च का नेतृत्व महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने किया। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई नहीं करती, विरोध जारी रहेगा। राठौड़ ने चेतावनी दी कि बीएलओ के कार्य समय को निश्चित किया जाए, महिला बीएलओ को सुरक्षा दी जाए और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। यदि सरकार ने तुरंत ठोस कदम नहीं उठाए तो आंदोलन और अधिक उग्र रूप लेगा। ये भी पढ़ें:Jaipur शहर के 298 साल पूरे गए, आज भी बिखेर रहा है अपनी विरासत की चमक प्रदर्शन में कुलदीप यादव, मोहनलाल शर्मा, सर्वेश्वर शर्मा, अजय वीर सिंह, नरपत सिंह, सुभाष यादव, ओम प्रकाश चौधरी, नितिन शर्मा, बहादुर सिंह, बाबूलाल शर्मा, राजेश पारीक, सुरेंद्र सिंह दादिया, महेंद्र शर्मा, गिर्राज सोनी, शशिकांत, मानप्रकाश सैनी, जेपी सेठी, पप्पू लाल शर्मा और महेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की बड़ी संख्या उपस्थित रही। कर्मचारियों ने एक स्वर में मांग की कि बीएलओ प्रणाली में सुधार किए जाएं, मनमानी रोकने के लिए स्पष्ट दिशा–निर्देश बनाए जाएं और कर्मचारियों को सुरक्षित एवं सम्मानजनक कार्य वातावरण उपलब्ध कराया जाए। कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि न्याय मिलने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 11:17 IST
Jaipur: जयपुर में कैंडल मार्च, बीएलओ मुकेश जांगिड़ की मौत पर भड़का आक्रोश, कर्मचारियों ने उठाई न्याय की मांग #CityStates #Jaipur #Rajasthan #RajasthanNews #SubahSamachar
