सामूहिक विवाह: बैंड-बाजे से साथ गूंजे मंगल गीत, 170 जोड़ों की हुई शादी; पहले अंगूठा लगाया फिर निभाई गईं रस्में
Varanasi News: बैंड-बाजे और शहनाई की मंगल धुन के बीच 170 जोड़े एक-दूजे के हुए। दांपत्य की डोर में बंधने से पहले सभी जोड़ों ने पहले अंगूठा लगाया। फिर उनके चेहरे का मिलान हुआ। इसके बाद विवाह की रस्में शुरू हुईं। आराजीलाइन, चोलापुर और सेवापुरी ब्लाॅकों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 170 जोड़ों का विवाह हुआ। इसमें तीनों ब्लाॅक में तीन जोड़ों का निकाह हुआ। जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीशचंद्र दूबे ने बताया कि शादी में एक लाख रुपये प्रति जोड़े पर खर्च हुए हैं। वधू के खाते में 60 हजार रुपये भेजे गए हैं। साथ ही उन्हें पायल, बिछिया, डिनर सेट सहित 24 गृहस्थी के सामान दिए गए। शादी के पहले उनकी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराई गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 22:48 IST
सामूहिक विवाह: बैंड-बाजे से साथ गूंजे मंगल गीत, 170 जोड़ों की हुई शादी; पहले अंगूठा लगाया फिर निभाई गईं रस्में #CityStates #Varanasi #MassMarriage #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
