Mathura: सनातन एकता पदयात्रा पहुंची छाता, पदयात्रियों का हुआ भव्य स्वागत; बरसाए गए फूल
दिल्ली से वृंदावन जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा ने छाता क्षेत्र में प्रवेश किया। छाता क्षेत्र में प्रवेश करते ही कोसी छाता के मध्य लोगों ने पद यात्रियों का भव्य स्वागत किया। पदयात्रा को देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ में पड़ी। सनातन हिंदू एकता पदयात्रा ने छाता क्षेत्र के गांव दौताना में प्रवेश किया। इस दौरानव बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का अद्भुत स्वागत हुआ। लोगों ने बुलडोजर पर चढ़कर उन पर फूल बरसाए। इस दौरान भक्तों की भीड़ लगी रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 10:05 IST
Mathura: सनातन एकता पदयात्रा पहुंची छाता, पदयात्रियों का हुआ भव्य स्वागत; बरसाए गए फूल #CityStates #Mathura #Agra #SanatanEktaYatra #ChhataNews #BageshwarDham #DhirendraShastriWelcome #BulldozerFloralShower #DevoteesCrowd #VrindavanYatra #छातापदयात्रा #सनातनहिंदूएकतापदयात्रा #बागेश्वरधाम #SubahSamachar
